businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक ने 11 टोल फ्री नंबर किए शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HDFC Bank has 11 toll free number to startनई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 32 देशों में अपने विदेशी मुद्रा कार्डधारकों को फोन बैंकिंग सहायता मुहैया कराने के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर शुरू किए है। यह बैंक प्रति माह औसतन 12000 फारेक्स कार्ड जारी करता है और इस कार्ड का यूरो, येन, पाउंड, डालर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड और ओमानी रियाल समेत 18 विभिन्न विदेशी मुद्राओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक ने कहा कि टोल फ्री नंबर विदेश यात्राओं पर जाने वाले फारेक्स कार्डधारी ग्राहकों की सहूलियत के लिए शुरू किए गए हैं। उसने कहा कि एक टोल फ्री नंबर से 22 देशों में सेवाएं दी जाएंगी, जबकि अन्य दस नम्बरों से अमेरिका, सऊदी अरब और सिंगापुर समेत अन्य दस देशों में सेवाएं दी जाएंगी। इस तरह के कार्डो की मांग में प्रति वर्ष 25 प्रतिशत की बढोतरी हो रही है। फोन बैंकिंग के द्वारा शेष राशि की जानकारी, लेन-देन का ब्यौरा, बैंक-अप कार्ड आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी और ग्राहक इस माध्यम से अपना कार्ड रिचार्ज भी करवा सकेंगे ।