businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल का टेक्सास में वैश्विक डिलीवरी केंद्र शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HCL starts global delivery centre in Texasनई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेकAोलॉजीज ने अमेरिका के टेक्सास में एक वैश्विक डिलीवरी केंद्र शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि इससे 300 पेशेवरों को रोजगार मिलेगा और केंद्र में 200 और कर्मचारियों के लिए भी जगह मौजूद होगा। टेक्सास के फ्रिस्को में स्थित इस केंद्र का उद्घाटन फ्रिस्को के मेयर मेहर मासो ने तीन फरवरी को किया। बयान में कहा गया, ""केंद्र के खुलने से फ्रिस्को वासियों के लिए शुरू में 300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे और भविष्य में 200 और कर्मचारियों के लिए भी इसमें जगह होगी।"" अमेरिका में मौजूद एचसीएल के वैश्विक डिलीवरी केंद्रों में 2014 में 1,500 पेशेवरों को रोजगार मिला हुआ था। उल्लेखनीय है कि नए केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में एचसीएल के कई ग्राहक पहले से मौजूद हैं, जिनमें डीन फूड्स, इंटर्जी, डॉ. पेपर स्त्रैपल ग्रुप (डीपीएसजी), ईएफएच, ऑनकॉर तथा अन्य शामिल हैं।