एयर इंडिया में होगी 800 नई भर्तियां
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | 

नई दिल्ली। एयर इंडिया के चालक दल सदस्य बनाना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहारा मौका है। एयर इंडिया अब 800 नये चालक दल सदस्य (केबिन कू्र) की नियुक्ति कर सकेगी क्योंकि सरकार ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, नागर विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया के 800 नये चालक दल सदस्य नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के समक्ष इस तरह कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।