खुशखबरी, पेट्रोल होगा सस्ता!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2014 | 

नई दिल्ली। डालर के मुकाबले रूपए की मजबूती और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की नरमी के बीच देश में पेट्रोल अगले सप्ताह से एक रूपए से अधिक सस्ता किया जा सकता है। डीजल पर सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म करने की नीति के तहत इसकी दर 50 पैसे प्रति लीटर बढेगी।
सरकारी तेल कंपनियां 31 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में संशोधन की घोषणा करने वाली हैं। मामले से जुडे सूत्रों ने बताया रूपया डालर के मुकाबले मजबूत हो कर 61.44 डालर से मजबूत होकर 60.50 पर पहुंच गया है और इसी तरह अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल की कीमत 118.08 डालर प्रति बैरल से घटकर 115.73 डालर पर आ गई है।
इन दोनों वजहों से सोमवार को पेट्रोल की कीमत में गिरावट होगी। सरकार ने जून 2010 से तेल कंपनियों को अधिकार दिया कि वे एक पखवाडे पहले की वैश्विक तेल कीमतों और विदेशी विनिमय दर एक्सचेंज दर में बदलाव के हिसाब से हर माह पहली और 16वीं तारीख को पेट्रोल की कीमत में संशोधन कर सकती हैं।