businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगस्त मे सोने का आयात 120 टन के पार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Gold imports cross 120 tonnes in Aug, highest so far in FY16नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने की घटती कीमतों के बीच अगस्त में देश में पीली धातु का आयात 120 टन के पार पहुंच गया, जो चालू वित्त वर्ष का सबसे ऊंचा आंकडा है। एक अधिकारी ने बताया, "सोने के आयात में भारी वृद्धि हुई है और अगस्त में यह करीब 120 टन था जो चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने में सर्वाधिक स्तर है।"

अधिकारी ने कहा कि आयात में वृद्धि मुख्यत: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आई है। उन्होंने कहा कि हमें रूख की ओर निगाह रखनी होगी कि क्या यह चेतावनीपूर्ण है अथवा महज संकेत है। हम बाजार का रूख देखने के बाद आयात शुल्क में कोई बदलाव कर सकते हैं।

फिलहाल सोने पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत है। पिछले वर्ष अगस्त में सोने का आयात 50 टन का हुआ था। जुलाई, 2015 में यह 89 टन रहा था। जुलाई में सोने की वैश्विक कीमतों में भारी गिरावट आई थी जिसके कारण भारत और चीन सरीखे देशों से मांग बढ गई थी। भारत हर वर्ष 1,000 टन सोने का आयात करता है जिसके कारण कच्चे तेल के बाद सोने में ही सर्वाधिक आयात का खर्च बैठता है।