लगातार छठे दिन सोना 95 रूपये चढा, चांदी भी उछली
Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2016 | 

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की पिछले सत्र की तेजी एवं मजबूत स्थानीय मांग के बल पर शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड लगातार छठे कारोबारी दिवस में बढ़त बनाए हुए है। शुक्रवार को सोना 95 रूपये चमककर करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 27670 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी भी लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में सौ रूपये उछलकर तीन महीने के उच्चतम स्तर 35800 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिवस की भारी तेजी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.3 डॉलर कमजोर होकर 1155 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
इस सप्ताह इसमें तीन प्रतिशत की तेजी रही है। अमेरिकी सोना वायदा 3.6 डॉलर लुढककर 1153.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका समेत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में जारी अनिश्चितता के कारण सोने में मजबूती आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च में ब्याज दर में अगली बढोतरी नहीं करने के संकेत ने भी इसे समर्थन दिया। साथ ही, प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर होने से भी दोनों कीमती धातुओं पर सकारात्मक प्रभाव पडा है।