सोना 420 रूपए उछला, चांदी भी चमकी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2015 | 

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में आई तेजी तथा स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 420 रूपए की बढत के साथ 28400 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 890 रूपए उछलकर सप्ताहांत पर 40035 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 14.04 डॉलर चढकर 129।.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोना वायदा भी 15.70 की तेजी के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 1292.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस साल और अगले साल के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान में 0.3 प्रतिशत की कटौती की, जिससे निवेशकों ने एक बार फिर सोने का रूख किया। इस बीच यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा 10 खरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के तुरंत बाद पीली धातु में तेजी रही। लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन डॉलर की मजबूती इस पर हावी हो गई और यह 1.3 प्रतिशत गिर गई। फिर भी इससे पहले के सप्ताह की बडी बढत के बाद पिछले सप्ताह सोने में तेजी रहना अच्छा संकेत माना जा रहा है।