कारों के दाम बढाएगी जनरल मोटर्स!
Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2015 | 

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया की अगले महीने से अपने वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढाने की योजना है। कंपनी विदेशी मुद्रा विनिमय में हाल ही में आए बदलाव के मद्देनजर यह फैसला किया है। कंपनी सूत्रों ने बताया कि दाम बढने से उसके सभी आठों मॉडल महंगे हो जाएंगे जिनमें शुरूआती स्तर की कार स्पार्क भी शामिल है। उन्होंने कहा, "कंपनी जुलाई से अपने सभी वाहनों के दाम 1-2 प्रतिशत के बीच बढाएगी। विदेशी मुद्रा विनिमय में हाल ही में आए बदलाव से बढी लागत की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है और बढोतरी मॉडल व संस्करणों के हिसाब से अलग अलग होगी। उल्लेखनीय है कि उत्पाद शुल्कों में कटौती की अवधि समाप्त होने के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी में अपने वाहनों के दाम 61000 रूपए तक बढाए थे।