businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या हुई 69.70 करोड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 GSM mobile base rises 1.4 percent in Feb to reach 69.7 cr users: COAIनई दिल्ली। जीएसएम मोबाइल ऑपरेटरों ने फरवरी में 95.94 लाख नए ग्राहक बनाए और इसके बाद उनके ग्राहकों की संख्या बढकर 69.70 करोड पर पहुंच गई। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने यह जानकारी दी। सीओएआई ने बयान में कहा, अखिल भारतीय स्तर पर फरवरी, 2015 में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या 69.70 करोड रही।

फरवरी में ग्राहकों की संख्या में 95.94 लाख का इजाफा हुआ। यह इससे पिछले माह की तुलना में 1.40 प्रतिशत की वृद्धि है। जनवरी के अंत तक जीएसएम कनेक्शनों की संख्या 68.74 करोड थी। सीओएआई भारती एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। इसमें रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज, बीएसएनएल तथा क्वाडरान्ट शामिल हैं। अभी मोबाइल टेलीफोन सेवाएं शुरू नहीं कर पाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम भी इसकी सदस्य है।