ईधन सस्ता होने से कारों पर टैक्स बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | 

नई दिल्ली। हाल के महीनों में घरेलू अर्थव्यवस्था में कुछ ऎसे बदलाव हुए, जिनका सीधा असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर हुआ है। ईधन की कीमतों में कटौती और उत्पाद शुल्क में बढोतरी ऎसे ही बदलाव हैं। ईधन सस्ता होने से लोगों को काफी राहत मिली, बावजूद इसके कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम जिस अनुपात में घटे हैं उसके मुकाबले घरेलू बाजार में ईधन की कीमतों में कम कटौती हुई।
लेकिन, यह राहत केवल वैसे लोगों को मिल पाई जिन्होंने पहले ही कार खरीद ली थी क्योंकि अब कार खरीदने में पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढीली करनी पड रही है। सरकार ने वाहन कंपनियों को उत्पाद शुल्क में छूट की व्यवस्था खत्म कर दी है।
कार रखने की लागत पर ईधन की कीमतों में बदलाव का बडा असर हुआ है। ईएमआई के बाद सबसे ज्यादा खर्च पेट्रोल और डीजल पर होता है। पिछले पांच साल के आंकडों साफ जाहिर होता है कि ईंधन की कीमत किस कदर मायने रखती है।