पाकिस्तान में ईधन संकट से जल्द राहत मिलेगी : मंत्री
Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2015 | 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री शाहिद के. अब्बासी ने कहा कि पेट्रोल की मांग में वृद्धि से बाजार में पेट्रोल की उपलब्धता कम हो गई है, जो अगले कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी। "रेडियो पाकिस्तान" की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने मंगलवार को कहा, "पेट्रोल की मांग में बढ़ोतरी से इसकी आपूर्ति में कमी आई है।" उन्होंने कहा "मौजूदा महीने में पेट्रोल की कीमत में कमी आने की वजह से इसकी मांग 30 प्रतिशत तक बढी है।" सभी मुख्य शहरों में पेट्रोल की आपूर्ति बढ़ी है। अगले सप्ताह कराची बंदरगाह पर दो तेल कंटेनरों के आने से इस स्थिति में सुधार आएगा। पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक अगले महीने पेट्रोल की कीमतों में और कमी आएगी।