फ्रैंकलिन का परिसंपत्ति को दोगुनी करने का लक्ष्य
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | 

मुंबई। फ्रैंकलिन टेंपलटन इन्वेस्टमेंट्स ने अगले पांच साल के भीतर अपनी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति दोगुनी कर 1,20,000 करोड रूपए करने का लक्ष्य रखा है। म्यूचुअल फंड कंपनी का वित्त वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होता है और पिछले वित्त वर्ष के अंत में उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 60,000 करोड रूपए थी। फ्रैंकलिन टेंपलटन इन्वेस्टमेंट्स इंडिया के अध्यक्ष हषेंüदु बिंदल ने कहा, "अब हम अपनी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति को सितंबर 2019 तक दोगुना बढाकर 1,20,000 करोड रूपए करना चाहते हैं।" कंपनी फिलहाल प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के लिहाज से 7वें स्थान पर है।