businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में मारूति के चार मॉडल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Four Maruti Models Among Best Selling Passenger Vehicles in Octoberनई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) शीर्ष पर कायम है। अक्टूबर में दस सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांडों में चार मॉडल मारूति के हैं। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंक़डों के अनुसार अक्टूबर में मारूति सुजुकी की आल्टो सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड रहा। माह के दौरान इसकी 22,861 इकाइयों की बिक्री हुई। मार्च, 2014 में आल्टो की 21,443 इकाइयां बिकी थीं। कंपनी की काम्पैक्ट सेडान डिजायर 21,084 इकाइयों के साथ दूसरे नंबर पर रही। पिछले साल अक्तूबर में डिजायर की 16,542 इकाइयां बिकी थीं।

इसी तरह मारूति की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 17,669 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। एक साल पहले स्विफ्ट की बिक्री 14,310 इकाइयों की रही थी। चौथे नंबर पर भी मारति की कार वैगन आर रही। माह के दौरान कंपनी ने 14,734 वैगन आर कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट कार की 14,310 इकाइयां बेची थीं। हुंदै मोटर इंडिया ग्रैंड आई10 पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। माह के दौरान कंपनी ने आई10 की 9,612 इकाइयां बेचीं।

पिछले साल अक्तूबर में 8,400 इकाइयों के साथ यह सातवें नंबर पर रही थी। 11,019 इकाइयों के साथ एलाइट आई20 छठे तथा 7,754 इकाइयों के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो सातवें स्थान पर रही। इस साल जुलाई में पेश की गई हुंदै की नई एसयूची केट्रा 7,225 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें, होंडा कार्स इंडिया की मध्यम आकार की सेडान सिटी नौवें तथा उसकी काम्पैक्ट सेडान अमेज दसवें स्थान पर रही।