वीके सारस्वत ने नीति आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाला
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2015 | 

नई दिल्ली। डॉ. वीके सारस्वत ने नीति आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाल लिया। डा. सारस्वत इससे पहले रक्षा सचिव (अनुसंधान और विकास) तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक पद पर रह चुके है। उन्होंने देश के पहले द्रव्य चालित लिक्विड प्रोपल्सन इंजन डेविल के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। सशस्त्र सेनाओं के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली प्रथम स्वदेशी मिसाइल प्रणाली पृथ्वी के परियोजना अधिकारी के तौर पर उन्होंने इसके डिजाइन, विकास, उत्पादन से लेकर रक्षा बलो को इसे सौंपे जाने तक महत्वपूर्ण योगदान दिया। डा. सारस्वत को वर्ष 1998 में पk श्री और वर्ष 2013 में पk भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।