businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के पार पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Foreign exchange reserves rise to Dollar 2.359 billionमुंबई। विदेशी मुद्रा भंडार में 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.36 अरब डालर का इजाफा हुआ। इससे पूर्व दो सप्ताह के दौरान इसमें कुल 6.322 अरब डालर की गिरावट दर्ज की गई थी। रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार इस वृद्धि के साथ विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 350 अरब डालर को पार कर 351.39 अरब डालर पहुंच गया।

केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.311 अरब डालर बढकर 327.97 अरब डालर रहा। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 93 प्रतिशत मुद्रा भंडार है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूपए में आ रही भारी गिरावट को थामने के लिये केन्द्रीय बैंक को डालर की बिकवाली करनी पडी जिससे उसका भंडार 6.3 अरब डालर कम हो गया।

यह गिरावट चीन की अर्थव्यवस्था में आई उठापटक की वजह से आई। इससे पहले, 19 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 355.46 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।