businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 29 करो़ड डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Foreign capital reserves declined to dollar 29 millionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 28.75 करो़ड डॉलर घटकर 319.71 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 20,285.6 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंक़डे जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 27.1 करो़ड डॉलर घटकर 295.3999 अरब डॉलर हो गया, जो 18,770.2 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 18.9852 अरब डॉलर बरकरा रहा, जो 1,176.6 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.3 करो़ड डॉलर घटकर 4.186 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 266.3 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 35 लाख डॉलर घटकर 1.1389 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 72.5 अरब रूपये के बराबर है।