फोर्ड की फिगो एस्पायर अगले महीने होगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया अपनी आगामी कांपैक्ट सेडान कार फिगो एस्पायर के लिए बुकिंग अगले सप्ताह से स्वीकार करना शुरू करेगी। कंपनी 30,000 रूपए की राशि में यह बुकिंग स्वीकार करेगी। फिगो एस्पायर को अगले महीने पेश किए जाने की संभावना है और यह उन तीन मॉडलों में से एक होगी जिसे कंपनी ने नौ महीने में पेश करने की योजना बनाई है। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री व सेवा) अनुराग मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, "खासकर तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार फिगो एस्पायर निश्चित तौर पर भारतीय ग्राहकों को खुश कर देगी। इसमें किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है।"