फ्लाई का सबसे सस्ता स्मार्टफोन स्nड्डp भारत में लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2015 | 

नई दिल्ली। ब्रिटिश स्मार्टफोन कंपनी फ्लाई ने भारत में अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन कंपनी के भारत में एक्सलुसिव ऑनलाइन पार्टनर स्त्रैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लाई के इस स्मार्टफोन का नाम Snap है। ये फोन भारत में 2,999 रूपये की कीमत के साथ मौजूद होगा।
इस फोन में 4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 480&800 है. 1.3 त्रH5 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही इसका रैम 512एमबी है। फोन के कैमरे को बेहतर बनाया गया है जिससे आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे।
इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल कैमरा है। साथ ही, बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे बढा कर 16 जीबी तक कर सकते हैं।
इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट है साथ ही कनेक्टिविटी के माममलो में ये फोन 3जी है। फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हैं। बैटरीबैकअप की बात करें तो इसकी बैटरी 1500एमएएच है।