फ्लिपकार्ट का क्विक डिलीवरी प्लान, तीन घंटे में मिल जाएगा सामान
Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में फ्लिपकार्ट ऑनलाईन शॉपिंग के अपने कारोबार में और नयापन लाने का मन बना रही है। दरअसल फ्लिकार्ट अपने प्रोडक्ट की बिRी पर उसकी जल्द डिलीवरी पर विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी करीब 3 घंटे में प्रोडक्ट की डिलीवरी करने का उद्देश्य हासिल करना चाह रही है। इसके लिए कंपनी तरह-तरह के प्लान बना रही है। इकोनॉमिक टाईम्स में छपी खबरों के अनुसार फ्लिपकार्ट ने 6 महीने में इसे लांच करने का मन बना लिया है।
कंपनी की लॉजिस्टिक यूनिट ईकार्ट के अधिकारियों का मानना है कि तीन घंटे की डिलिवरी की मांग गिफ्ट या मोबाईल चार्जर जैसे सामान के लिए हो सकती है। ऑनलाईन शॉपिंग से जु़डी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की डिलिवरी को जल्द से जल्द उपभोक्ता तक करने पर ध्यान देने लगी हैं। इसके साथ ही कंपनियों द्वारा इस वर्ष की शुरूआत से ही इस तरह के प्लान पर कार्य करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि कंपनियां ऑनलाईन शॉपिंग के चलन को और बढ़ाना चाहती हैं जहां लोग तेजी से अपनी चाही की वस्तु या प्रोडक्ट को तय समय पर पा सकें। इस दौरान सामग्री के रखरखाव पर भी ध्यान दिया जा रहा है।