businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 First three days of april banks will be closedनई दिल्ली। वित्तवर्ष 2014-15 के अंतिम माह मार्च के अंत में जहां विभिन्न प्रकार के कर जमा करने के लिए बैंकों में भारी भीड उमड रही है, वहीं अप्रैल के शुरूआती दिनों में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक 28 मार्च को रामनवमी व 29 मार्च को रविवार के कारण बंद रहेंगे। 30, 31 मार्च को पूरे दिन व चार अप्रैल को शनिवार होने के कारण बैंक में दोपहर एक बजे तक ही आम कामकाज होगा, इसीलिए बैंक से संबंधित कामकाज आज ही निपटा लें, अन्यथा लंबा इंतजार करना होगा।

बैंक सूत्रों के अनुसार, एक अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी अकाउंट क्लोजिंग के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन 2 अप्रैल को कई राज्यों में महावीर जयंती की छुट्टी होगी। जबकि तीन अप्रैल को गुड फ्राइडे है। शनिवार को बैंकों में आधे दिन ही काम होगा और 5 अप्रैल (रविवार) को सप्ताहांत की नियमित छुट्टी रहेगी।

इस प्रकार महीने के पहले पांच दिन बैंकों में लगभग कोई कामकाज नहीं होगा। भारतीय बैंक संघ के अनुसार उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक व महाराष्ट्र में एक से तीन अप्रैल तक लगातार छुट्टी होगी जबकि अन्य राज्यों में अंतर रह सकता है।