फेरारी ने भारत में लॉन्च की नई कार, कीमत 4 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2016 | 

नई दिल्ली। लक्जरी और स्पोट्र्स कार बनाने वाली कंपनी फेरारी आज बुधवार को भारत में अपनी एक और कार लॉन्च कर दी है। इस कार को फेरारी ने 488 जीटीबी नाम से लॉन्च किया है। गौरतलब है कि दुनियाभर में प्रदूषण को लेकर कडे मानदंड अपनाए जाने लगे हैं और फेरारी ने इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए यह 488 मॉडल तैयार किया गया है।
यह कार लुक के मामले में तो शानदार है ही लेकिन रफ्तार के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है। यह महज 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड लेती है। फेरारी की इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फेरारी ने अपनी इस कार में कार्बन क्रोमेटिक ब्रेक्स लगाए हैं जो कि बगैर किसी परेशानी एकाएक कार को रोकने में सक्षम हैं। फेरारी की इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.88 करोड रूपए से शुरू है।