businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने वालमार्ट को पीछे छो़डा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Facebook now worth more than Walmartन्यूयार्क। बाजार में सूचीबद्ध होने के महज तीन साल के भीतर सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने दुनिया की सबसे ब़डी रिटेल कंपनी वालमार्ट को पीछे छो़ड दिया है। गत एक साल में फेसबुक के शेयरों का मूल्य करीब 30 फीसदी बढ़ा है। इसके कारण कंपनी का नेटवर्थ 65 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर हो गया है, जो वालमार्ट के नेटवर्थ 235 अरब डॉलर से थो़डा अधिक है।

गौरतलब है कि आय के मामले में वालमार्ट दुनिया की सबसे ब़डी कंपनी है। गत वर्ष वालमार्ट की आय 476 अरब डॉलर रही थी। इसी अवधि में फेसबुक की आय करीब 12.5 अरब डॉलर थी। समय बदल रहा है और बाजार में और खासकर निवेशकों के मन में प्रौद्योगिकी की कद्र बढ़ती जा रही है। बाजार मूल्य के हिसाब से अमेरिका की सबसे ब़डी कंपनी एप्पल है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की गिनती पांच सबसे ब़डी कंपनियों में होती है।