businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 127 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Equity markets Sensex up 127 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126.89 अंकों की तेजी के साथ 27,585.27 पर और निफ्टी 38.50 अंकों की तेजी के साथ 8,323.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.48 अंकों की तेजी के साथ 27,523.86 पर खुला और 126.89 अंकों या 0.46 फीसदी तेजी के साथ 27,585.27 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,620.66 के ऊपरी और 27,323.74 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.84 फीसदी), एलटी (2.29 फीसदी), इंफोसिस (1.98 फीसदी), एचडीएफसी (1.57 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (4.54 फीसदी), हिंडाल्को (2.55 फीसदी), बजाज ऑटो (2.03 फीसदी), भारती एयरटेल (1.92 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.90 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.85 अंकों की तेजी के साथ 8,291.35 पर खुला और 38.50 अंकों या 0.46 फीसदी तेजी के साथ 8,323.00 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,332.60 के ऊपरी और 8,245.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 60.17 अंकों की तेजी के साथ 10,486.18 पर और स्मॉलकैप 93.16 अंकों की तेजी के साथ 11,291.50 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.55 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.42 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी) और बैंकिंग (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों -धातु (1.68 फीसदी), तेल एवं गैस (1.19 फीसदी) और रियल्टी (0.03 फीसदी)- में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1640 शेयरों में तेजी और 1268 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।