चीन में ली हेजुन बने सबसे धनी व्यक्ति
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2015 | 

बीजिंग। चीन के एक सौर ऊर्जा कारोबारी ने 26 अरब डालर रूपए की संपत्ति के साथ देश के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का स्थान ले लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल रिच लिस्ट 2015 के अनुसार बीजिंग स्थित हानर्जी के संस्थापक एवं अध्यक्ष ली हेजुन की संपत्ति एक साल में करीब तीन गुणा हो गई। वह अब चीन में सबसे धनी हैं।