businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस साल 2.5 लाख ई-कॉमर्स नौकरियों की संभावना: एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 E commerce to generate 2.5 lakh jobs in 2016: Assochamनई दिल्ली। देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में 2016 में करीब 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं। यह बात एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने शुक्रवार को जारी एक अनुमान में कही। एसोचैम के मुताबिक, देश का ई-कॉमर्स बाजार 2009 में 3.8 अरब डॉलर का था। 2014 में यह 17 अरब डॉलर का हो गया और 2015 में यह 23 अरब डॉलर का हो गया।

2016 में इसके 38 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है। एसोचैम के शोध पत्र में कहा गया है कि इस क्षेत्र में अभी 3.5 लाख लोग काम कर रहे हैं। अगले 12 महीनों में और अधिक लोगों की जरूरत होगी। साथ ही स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या बढने से एम-कॉमर्स का बाजार भी तेजी से बढ रहा है। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा कि इस विशेष क्षेत्र में नई नौकरियां 60-65 फीसदी बढ सकती हैं और अगले दो-तीन साल में 6-8 लाख रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं।
(IANS)