businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीडीए पर 20,000 करोड रूपए से ज्यादा बकाया : डीयूएसआईबी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Dues of over Rs 20000 cr yet to be cleared by DDA: DUSIBनई दिल्ली। धन की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली सरकार के निकाय डीयूएसआईबी ने दावा किया है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर उसका 20,000 करोड रूपए से अधिक का बकाया है जबकि अन्य एजेंसियों को भी डीयूएसआईबी के बकाए का भुगतान करना है। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने दावा किया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर उसकी जमीन का इस्तेमाल करने के लिए कुल 22,670 करोड रूपए बकाया है।

बोर्ड दिल्ली सरकार के अधीन काम करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र के अधीन परिचालन करने वाले डीडीए पर डीयूएसआईबी का 20,247 करोड रूपए बकाया है जिसमें ब्याज शामिल नहीं है। अन्य चूककर्ताओं में डीएमआरसी पर 399.95 करोड रूपए, दिल्ली वक्फ बोर्ड पर 86 लाख रूपए, जेएनएनयूआरएम पर 2,031 करोड रूपए बकाया है।