businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉ. रेड्डीज के सेर्निवो स्प्रे को यूएसएफडीए मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Dr.Reddy Sernivo spray gets USFDA nodचेन्नई । दवा बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी संपूर्ण सहायक अमेरिकी कंपनी प्रोमियस फार्मा को सेर्निवो स्प्रे के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिल गई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि इस स्प्रे का विकास एक विशेष प्रकार के त्वचा रोग प्लेक सोरिएसिस के इलाज के लिए किया गया है।

स्प्रे का उपयोग चिकित्सक की सलाह से आठ वर्ष या उससे अधिक उम्र के रोगियों पर किया जा सकता है। कंपनी ने कहा, इसे वाणिज्यिक तौर पर आने वाली तिमाही में लांच करने की योजना है।" इससे पहले इसी महीने एक फरवरी को भी कंपनी ने कहा था कि उसे जेनावॉड (डॉक्सीसाइक्लीन) कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए से अस्थायी मंजूरी मिली है। 40 एमजी क्षमता वाले इस कैप्सूल का उपयोग रोजिया (एक प्रकार का त्वचा रोग) के वयस्क रोगियों में किया जा सकता है।