businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू बाजार में कार बिक्री 2.64 फीसदी बढी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Domestic market car sale hikes upto 2.64   नई दिल्ली। घरेलू बाजार में मार्च माह में कारों की बिक्री 2.64 प्रतिशत बढकर 1,76,011 पर पहुंच गई। पिछले साल इसी महीने कारों की बिक्री 1,71,491 रही थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकडों के मुताबिक मार्च माह के दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.22 प्रतिशत कम होकर 8,59,521 इकाई रह गई, पिछले साल इसी माह में 9,06,901 इकाई थी। इसी प्रकार मार्च में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.84 प्रतिशत घटकर 13,23,184 रह गई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले साल इसी माह के मुकाबले 2.14 प्रतिशत बढकर 65,470 पर पहुंच गई।

आलोच्य माह के दौरान सभी खंड के वाहनों की कुल बिक्री 0.15 प्रतिशत घटकर 16,75,432 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल की तुलनात्मक अवधि में 16,77,890 इकाई थी। मार्च माह में समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान घरेलू बाजार में कारों की कुल बिक्री 4.99 फीसद बढकर 18,76,017 हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 17,86,826 इकाई थी। पूरे वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 8.09 प्रतिशत बढकर 1,60,04,581 इकाई हो गई। एक साल पहले 2013-14 में देश में 1,48,06,778 दोपहिया बेचे गए।

(IANS)