कारों की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 | 

नई दिल्ली। उत्पाद कर में छूट जारी रहने और अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के कारण देश में कारों की बिक्री लगातार चौथे महीने बढते हुए अगस्त में 15.16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 153758 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में यह संख्या 133513 इकाई रही थी। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफेक्चरर्स (सियाम) ने यहां बताया कि इस दौरान कारों का निर्यात जरूर पिछले साल के 56160 की तुलना में 17.04 प्रतिशत घटकर 46590 रह गया, लेकिन इसका कारण आयातक देशों की आंतरिक नीतियां तथा आर्थिक परिस्थितियां हैं। सोसायटी के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि उपयोगी वाहन और वैन मिलाकर यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में 12.54 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। जबकि निर्यात में 11.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में घरेलू स्तर पर 12.15 प्रतिशत की गिरावट के कारण सभी श्रेणियों के व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री 5.59 प्रतिशत गिरकर 48473 इकाई पर आ गई। पिछले साल अगस्त में यह 51344 इकाई रही थी। वहीं व्यावसायिक वाहनों के निर्यात में 5.92 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई।