टाटा के खिलाफ कोर्ट पहुंची डोकोमो
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | 

जापानी कंपनी एनटीटी डोकोमो भारतीय साझेदार टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ कोर्ट पहुंच गयी है। जापानी कंपनी एनटीटी डोकोमो संयुक्त उपRम "टाटा डोकोमो" की एक अरब डॉलर से ज्यादा की हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय साझेदार टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड को बाध्य करने हेतु लंदन की एक अदालत में याचिका दायर की है। डोकोमो ने कहा कि संयुक्त उपक्रम में उसकी 26.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो उसने 2009 में 266.7 अरब येन यानि 2.22 अरब डॉलर में खरीदी थी। समझौते के मुताबिक उपक्रम के प्रदर्शन को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में कम से कम आधी कीमत पर डोकोमो की हिस्सेदारी बेचने की व्यवस्था टाटा संस को करनी थी।
कंपनी ने कहा कि निर्धारित तिथि तक भारतीय साझेदार के ऎसा नहीं कर पाने के कारण उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उसने बताया कि पिछले साल जुलाई में उसने हिस्सेदारी बेचने का अनुरोध किया था जो 90 कारोबारी दिवसों में पूरा किया जाना था। हिस्सेदारी 1.15 अरब डॉलर में बेची जानी है। गत 03 दिसंबर तक ग्राहक नहीं मिलने के कारण कंपनी ने इस साल 03 जनवरी को अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वहीं टाटा संस ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वह हिस्सेदारी खरीदने के लिए ग्राहक ढूंढने के भरपूर प्रयास कर रही है। उसने कहा कि इसके लिए रिजर्व बैंक के पास भी जरूरी आवेदन दिया गया है जिस पर केंद्रीय बैंक का उत्तर अभी नहीं मिला है।