सस्ती टिकटों की पेशकश से घरेलू विमानन कंपनियों की अच्छी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2015 | 

नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा सस्ती टिकटों की पेशकश से फरवरी माह के दौरान उडान भरने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या में 21.48 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।
विमानन नियामक डीजीसीए के शुक्रवार को जारी आंकडों के मुताबिक 3 पूर्ण सेवा, 4 किफायती विमानन सेवा एवं 1 क्षेत्रीय विमानन सेवा देने वाली कुल 8 भारतीय कंपनियों की उडानों में कुल 122.61 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले साल के इसी माह के दौरान सभी विमानन कंपनियों ने कुल 100.93 लाख यात्रियों को सेवा दी थी। हालांकि इन 8 से एक विमानन कंपनी ने जून 2013 में और एक ने इस साल के जनवरी से अपना परिचालन शुरू किया।
किफायती विमानन सेवा देने वाली इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी फरवरी माह के दौरान 37.1 फीसद रही, जो कुल सफर करने वाले यात्रियों की एक तिहाई है। फरवरी में इंडिगो से कुल 22.21 लाख यात्रियों ने सफर किया। समीक्षाधीन माह में सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 10.68 लाख यात्रियों को तथा निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज (अनुसंगी जेटलाइट समेत) ने कुल 11.89 लाख यात्रियों को सेवाएं दी।
इसके अलावा अन्य दो किफायती विमानन सेवा गो एयर और स्पाइसजेट ने क्रमश: 5.35 लाख और 5.53 लाख यात्रियों को सेवाएं दी। इस माह के दौरान जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी 19.8 फीसदी रही जबकि स्पाइसजेट और गो एयर की हिस्सेदारी क्रमश: 9.2 फीसदी और 8.9 फीसद थी। फरवरी में एयर इंडिया की कुल बाजार हिस्सेदारी 17.8 फीसदी रही।