वनप्लस-माइक्रोमैक्स प्रकरण याचिका पर सुनवाई पूरी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने चीन की हैंडसेट कंपनी शेनझेन वनप्लस टेक्नोलाजी कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली। शेनझेन वनप्लस ने भारत में अपने फोन बेचने पर रोक वाले आदेश को चुनौती दी है। चीन की कंपनी पर केनोजेन साफ्टवेयर व ट्रेडमार्क के इस्तेमाल के संबंध में माइक्रोमैक्स के विशेष अधिकारों का कथित तौर पर हनन करने के लिए यह रोक लगाई गई है। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा शेनझेन, माइक्रोमैक्स और अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी केनोजेन की दलीले सुनने के बाद कहा कि वह अपना फैसला सुनाएगी। उल्लेखनीय है कि गुडगांव स्थित माइक्रोमैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने मार्च, 2015 तक केनोजेन सॉफ्टवेयर से लैस करीब छह लाख हैंडसेट बेचने की चीनी कंपनी को अनुमति देने के मामले में सेनझेन के प्रस्ताव से असहमति जताई थी।