इस साल बेनेली लॉन्च करेगी ये बाइक
Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | 

नई दिल्ली। गोवा में होने वाले (आईबीडब्ल्यू) इंडिया बाइक वीक में डीएसके-मोटोवील्स अपनी खास बाइक्स को भारतीय बाजार के सामने प्रदर्शित करेगा। कंपनी ने इस बार गोवा में होने वाले इस बडे बाइक वीक में अपनी बेनेली मोटरसाइकिलों को प्रोमोट करने का मन बनाया है। डीएसके-बेनेली इस बार बाइक वीक में जो 5 बाइक्स लॉन्च कर सकती हैं उनमें टीएनटी 300, टीएनटी 600आई, टीएनटी 600जीटी, टीएनटी 899 और टीएनटी 1130 आर शामिल हैं। बेनेली ट्रेक 1130... कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स को वह न सिर्फ भारत में लॉन्च करेगी बल्कि एक नए रूप-रंग में दर्शकों के सामने लाएगी।डीएसके-बेनेली ने यह भी कहा है कि इंडिया बाइक वीक में वह अपनी तीन बाइक्स को पहली बार दुनिया के सामने लाएगी जो कि बाद में इंडिन मार्केट में लॉन्च भी की जाएंगी।
बेनेली टीएनटी 250
यह लगभग साफ हो गया है कि इंडिया बाइक वीक तीन नई बाइक्स को प्रदर्शित करने के अलावा डीएसके-मोटोवील्स भारत के दोपहिया वाहनों के विशाल बाजार में बेनेली की बाइक्स उतारेगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि जो तीन मोटरसाइकलें पहली बार दिखाई जाएंगी वे बेनेली टीएनटी 250, बेनेली ट्रेक 1130 और बेनेली टीएनटी 1130आर हैं। इंटाया बाइक वीक का आयोजन गोवा में 20 और 21 फरवरी को होगा।