बेनेली टीएनटी 25 बाइक भारत में लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | 

नई दिल्ली। बेनेली टीएनटी 25 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं। एक वर्जन में एमआरएफ रेव्ज सी टायर्स और दूसरे वर्जन में मेटजेलेर टायर्स दिए गए हैं। टॉप मॉडल की कीमत 1.75 लाख रूपए है। बेनेली टीएनटी 25 डीएसके बेनेली की लाइनअप में मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है।
इस बाइक का वजन 150 किलो है और इसमें 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। इस बाइक में 249 सीसी लिç`ड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है और यह सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है। इस बाइक में एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम, एक इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फॉर्क और स्विंगार्म पर एक मोनोशॉक, एनालॉग टेकोमीटर के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक कदिए गए हैं। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रूपए है।