डीएलएफ का मुनाफा गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2015 | 

नई दिल्ली। रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 9.29 प्रतिशत गिरकर 131.79 करोड रूपए रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 145.29 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि इस दौरान उसकी कुल आमदनी 2590.20 करोड रूपए के मुकाबले 19.73 प्रतिशत घटकर 2079.20 करोड रूपए रह गई।
एकल आधार पर कंपनी को 157.35 करोड रूपए का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान को 115.66 करोड रूपए का नुकसान उठाना पडा था। कुल एकल आमदनी में 834.74 करोड रूपए से बढकर 1018.34 करोड रूपए पर पहुंच गई।