businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वसनीयता बहाल करना जरूरी : जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Credibility of Indian Economy partially Restored Says Arun Jaitleyसैन फ्रांसिस्को। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता आंशिक तौर पर बहाल कर ली गई है और यह गति अगले दो साल तक बरकरार रहनी चाहिए ताकि वैश्विक निवेशकों का भरोसा जीता जा सके और उन्हें आश्वस्त किया जा सके। जेटली ने कहा कि भारत को चार-पांच साल की नरमी के बाद रफ्तार पकडते देखकर निवेशकों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें इसे बहाल करना है। आंशिक तौर पर हमने यह कर लिया है और अगले एक-दो साल में हमें भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल करना जारी रखना है। तभी विश्व भर के निवेशक आश्वस्त महसूस करेंगे। शुरूआती संकेत अच्छे हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस गति को कुछ समय तक बरकरार रखना होगा।" निवेशकों में भारी उत्साह की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि सुधार प्रक्रिया स्पष्ट है और सरकार की सोच साफ है। बहुत से बदलाव प्रक्रिया में हैं।