180 करोड से ज्यादा निवेश करेगी कोका कोका
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2015 | 

कोलकाता। शीतल पेय बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोका कोला की साझेदार कंपनी हिंदुस्तान कोका कोला बेव्रेजेज लिमिटेड पश्चिम बंगाल के जलपाइगुरी स्थित बोतल संयंत्र की क्षमता विस्तार करने के उद्देश्य से 180 करोड रूपए से अधिक का निवेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि निवेशक सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उसे भूमि अवंटन करने का पत्र मिला है। अगर राज्य सरकार जमीन उपल्ब्ध करा देती है तो 180 करोड रूपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। उसने कहा कि निवेश से एक इकाई स्थापित की जाएगी, जहां से इस वर्ष ही उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि एचसीसीबीपीएल, कोका कोला के लिए बोतल बनाने वाली सबसे बडी साझेदार कंपनी है और पूरे देश में इसके 25 संयंत्र हैं।