businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा होगा : अनिल स्वरूप

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal production target will Anil Swarupकोलकाता। केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने रविवार को कहा कि उन्हें 2020 तक 1.5 अरब टन कोयले की जरूरत देशी उत्पादन से ही पूरी हो जाने की उम्मीद है और मंत्रालय ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर खदान के लिए व्यापक योजना बनाई है।

भारतीय कोयला उपभोक्ता संघ (सीसीएआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर मौके पर स्वरूप ने कहा, ""सीआईएल 2020 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लेगा और इस दिशा में हमने योजनाओं की व्यापक रूपरेखा तैयार की है। शेष 50 करो़ड उत्पादन लक्ष्य नीलामी में रखे जा रहे खदानों से पूरी हो जाएगी।""

उनके मुताबिक जिन 204 ब्लॉकों की नीलामी होनी है, उनकी सर्वाधिक क्षमता 80-90 करो़ड टन है। उन्होंने कहा, ""यदि सीआईएल लक्ष्य पूरा कर लेती है और 204 खदानों से यदि यथासंभव अधिक उत्पादन हुआ तो हम सरलता से मांग पूरी कर सकते हैं।""