कोयला नीलामी : मोनेट पावर को मिला ओडिशा ब्लॉक
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2015 | 

नई दिल्ली। कोयला नीलामी के पांचवें दिन सोमवार को मोनेट पावर कंपनी ने ओडिशा को उत्कल-सी कोयला ब्लॉक 770 रूपये प्रति टन की बोली लगाकर हासिल कर लिया। यह ब्लॉक बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित किया गया था। इससे 12.386 करो़ड टन कोयला निकाला जा सकता है।
पहले यह ब्लॉक उत्कल कोल लिमिटेड के पास था। सोमवार को झारखंड के लोहरी का ब्लॉक भी नीलामी के लिए रखा गया था। यह गैर बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित है इससे 90.45 लाख टन कोयला निकाला जा सकता है। दूसरे दौर की नीलामी में सरकार ने 15 ब्लॉक नीलामी के लिए रखे हैं। ये सभी ब्लॉक उत्पादन के लिए तैयार श्रेणी के हैं। सर्वोच्चा न्यायालय ने पिछले वर्ष सितंबर में 1993 से 2010 के बीच आवंटित 204 कोयला ब्लॉक लाइसेंस रद्द कर दिया था और उनका फिर से आवंटन करने का आदेश दिया था।