businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया बनाएगी संयुक्त उपक्रम कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India will form a joint venture companyकोलकाता। सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के तलचर कोल फील्ड को पुनर्जीवित करने के लिए वह दो संयुक्त उपक्रम कंपनी गठित करेगी।पहली संयुक्त उपक्रम कंपनी गेल के साथ कोल गैसीफिकेशन परियोजना के लिए गठित की जाएगी। दूसरी संयुक्त उपक्रम कंपनी राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के साथ गठित की जाएगी।

गत सप्ताह बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय कोयला और बिजली राज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय रसायन और ऊर्वरक मंत्री अनंत कुमार की बैठक के बाद कोल गैसीफिकेशन परियोजना का फैसला किया गया। इस बैठक में तलचर कोल फील्ड को पुनर्जीवित करने के अलावा गोरखपुर की भारतीय ऊर्वरक निगम की बंद प़डी इकाई और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कारपोरेशन लिमिटेड की बरौनी इकाई को पुनर्जीवित करने के मुद्दे पर भी विस्तार से बात हुई। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने गोरखपुर ऊर्वरक इकाई को अविलंब पुनर्जीवित करने के लिए गैस देने का फैसला किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि बरौनी संयंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए गैस पाइपलाइन स्थापित करने की भी तैयारी की जाएगी। तलचर कोलफील्ड में देश में सर्वाधिक 38.65 अरब टन कोयला भंडार होने का अनुमान है। हालांकि यह कोयला निमA किस्म का है। तलचर कोलफील्ड में 1837 में कोयला मिला था।