कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य से 3 फीसदी पीछे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2015 | 

कोलकाता। महारत्न कंपनी कोल इंडिया 2014-15 में उत्पादन लक्ष्य से तीन फीसदी पिछड गई। कंपनी ने इस दौरान 49.423 करोड टन उत्पादन किया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि उसका उत्पादन यद्यपि 6.9 फीसदी बढा है और उसकी आठ सहायक कंपनियों का उत्पादन औसत 8.45 फीसदी बढा है, लेकिन उसकी पांच सहायक कंपनियां और खुद कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गई।
गत कारोबारी साल के लिए कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 50.7 करोड टन था। कोल इंडिया की सबसे बडी सहायक कंपनी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन आलोच्य अवधि में लक्ष्य से 27.2 लाख टन कम रहा, जबकि दूसरी सबसे बडी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन लक्ष्य 96 फीसदी रहा।
कोयले का उठाव भी कोल इंडिया और सात सहायक कंपनियों के लिए लक्ष्य से कम रहा। ग्राहकों को कोयले की कुल आपूर्ति 48.934 करोड टन रही, जो कि 52 करो़ड टन के लक्ष्य से छह फीसदी कम है। मार्च 2015 में कंपनी का उत्पादन 5.727 करो़ड टन रहा, जबकि लक्ष्य 5.687 करोड टन था। कोयले का उठाव हालांकि लक्ष्य से पांच फीसदी कम रहा।