businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया के सीएमडी बने एस भट्टाचार्य

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India gets S Bhattacharya as new chiefनई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी एस भट्टाचार्य को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है। भट्टाचार्य फिलहाल सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी (एससीसीएल) के सीएमडी हैं। देश के सबसे बडे कोयला उत्पादक सीआईएल के अध्यक्ष सह प्रबंधनिदेशक का पद एस नारंग राव के इस वर्ष मई में इस्तीफा देने के बाद से रिक्त पडा था। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दो दिन पहले भट्टाचार्य के इस पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी। फिलहाल इस पद का कार्यभार कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ए के दुबे संभाल रहे हैं। उन्हें 26 जून को सीआईएल के सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।