businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिप्ला को दक्षिण अफ्रीका से मिला 1095 करोड रूपए का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cipla South African arm wins Rs 1095 cr aids drug tenderनई दिल्ली। फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला लिमिटेड को एचआईवी/एड्स की दवा की आपूर्ति के लिए दक्षिण अफ्रीका से 1095 करोड रूपए का आर्डर मिला है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि उसकी दक्षिण अफ्रीका की सहयोगी इकाई सिप्ला मेडप्रो को वहां की सरकार की ओर से नेशनल एआरवी टेंडर 2015-17 के तहत ऑर्डर प्राप्त हुए हैं जो एक अप्रैल-2015 से प्रभावी होगा और अगले तीन वर्षो तक जारी रहेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभानू सक्सेना ने कहा, हम इस ऑर्डर को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे कंपनी की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में सिप्ला को दक्षिण अफ्रीका में मिलने वाला यह तीसरा ऑर्डर है। इससे पहले जून 2014 में उसे 34.5 करोड रूपए और अगस्त में 28 करोड रूपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ था।