चीन का स्वर्ण उत्पादन घटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2016 | 

बीजिंग। वैश्विक बाजार में कीमत घटने से चीन का स्वर्ण उत्पादन पहली बार 2015 में कम रहा। यह जानकारी ताजा औद्योगिक आंक़डे से मिली है। चाइना गोल्ड एसोसिएशन ने कहा है कि 2015 में स्वर्ण उत्पादन 450 टन रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 0.39 फीसदी कम है। एसोसिएशन ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमत अप्रैल 2013 के बाद से अब तक करीब 40 फीसदी घट गई है, जिससे उत्पादकों का लाभ मार्जिन घटा है और इसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है।
एसोसिएशन ने हालांकि कहा कि चीन अब भी लगातार नौवें वर्ष दुनिया का सबसे ब़डा स्वर्ण उत्पादक बना हुआ है। आंक़डे के मुताबिक, चीन में सोने की खपत हालांकि बढ़ी है। 2015 में देश में 986 टन सोने की खपत हुई, जो साल-दर-साल आधार पर 3.7 फीसदी अधिक है। 2014 में हालांकि खपत 24.7 फीसदी घट गई थी। एसोसिएशन के मुताबिक, सोने की खपत बढ़ने में प्रमुख योगदान आभूषणों का है और चीन दुनिया का सबसे ब़डा उपभोक्ता बना रहेगा। 2015 के अंत में देश का स्वर्ण भंडार 1,762 टन था।