businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी कंपनी को सौंपा गया बहुउद्देशीय जहाज

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China commissions deepwater multifunctional shipवुहान। चीन के जिआंगशू प्रांत में चाइना ऑयलफील्ड सर्विस लिमिटेड को एक बहुउद्देशीय जहाज सुपुर्द किया गया। इस पोत का निर्माण पानी में 3,000 मीटर की गहराई में तेल शोधन के लिए किया गया है।

"ऑफशोर ऑयल 691" नाम के इस पोत को रॉल्स-रॉयस मरीन और वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप ने डिजाइन किया है। इसे 80 करो़ड युआन (लगभग 12.6 करो़ड डॉलर) से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। शिपबिल्डिंग कंपनी के बोर्ड निदेशक यांग झीगांग ने कहा कि यह जहाज 366 टन तक का भार वहन कर सकता है।

इस जहाज की लंबाई 93.4 मीटर और चौ़डाई 22 मीटर है। इस जहाज में 100 टन वजनी क्रेन, एक हेलीकॉप्टर डेक और अन्य सुविधाएं भी हैं। इस जहाज का इस्तेमाल जल और तेल आपूर्ति अभियानों में किया जा सकता है और यह पानी के भीतर रोबोट अभियानों में भी मदद कर सकता है।
(आईएएनएस)