घरेलू बाजार में 15.26 फीसदी बढी कारों की बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | 

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कारों की बिRी दिसंबर 2014 के दौरान 15.26 पर्सेट बढकर 1,52,743 यूनिट रही जो दिसंबर 2013 के दौरान 1,32,524 यूनिट थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिRी 3.52 पसेंüट घटकर 7,79,908 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी माह में 8,08,389 यूनिट थी। दिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिRी 4.52 फीसदी बढकर 12,12,996 यूनिट थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिRी दिसंबर 2014 में 9.01 पर्सेट बढकर 51,000 यूनिट थी। समीक्षाधीन अवधि में विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 5.68 पर्सेट बढ़कर 15,12,881 यूनिट रही जो दिसंबर 2013 में 14,31,543 यूनिट थी।