घरेलू कार की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2015 | 

नई दिल्ली। घरेलू कार बिक्री मई माह में 7.73 प्रतिशत बढकर 1,60,067 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 1,48,577 इकाई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल के आंकडों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 3.04 प्रतिशत घटकर 9,53,322 इकाई रह गई जो मई 2014 में 9,83,210 इकाई थी। मई माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.25 प्रतिशत घटकर 13,80,950 इकाई रही। सायम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.95 प्रतिशत बढकर 48,841 इकाई हो गई। विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 0.58 प्रतिशत घटकर 16,83,962 इकाई रह गई जो मई 2014 में 16,93,740 इकाई थी।