businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कार और मोटरसाइकिल की ब्रिकी से बाजारों में रही रौनक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Car, bike sales seen rising 5 10 per cent in FY15: SIAMनई दिल्ली। घरेलू बाजार में इस बार जुलाई माह में कुल 1,37,873 कारें बिकीं, यह पिछले साल इसी महीने से 5.04 फीसद अधिक है। जुलाई, 2013 में में कुल 1,31,257 कारें बिकीं थीं। भारतीय आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स सोसाइटी (सियाम) के आंकडों के अनुसार जुलाई में मोटरसाइकिल बिक्री 6.17 फीसदी बढकर 8,59,290 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 8,09,386 थी।

 जुलाई में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.73 फीसद बढकर 12,87,462 रही, जो जुलाई,13 में 11,32,066 इकाई थी। जुलाई,14 में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.64 फीसद कम होकर 47,765 इकाई रही। यह पिछले इसी माह 55,310 वाहन थी। जुलाई में सभी प्रकार के वाहनों की सम्मिलित बिक्री 12 फीसद बढ कर 15,86,123 पर पहुंच गई। यह पिछले साल के इसी माह 14,16,182 थी।