businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लो महंगी हो गई कारें..

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Budjet 2016 cars become expensiveनई दिल्ली। वित्त मंत्री ने आज संसद में आम बजट 2016 पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरूआत शायरी से की। बजट पेश करते हुए अरूण जेटली ने कहा कि ऎसे समय जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है, भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है
। बजट में जेटली ने कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं भी की हैं। इस बार ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन बजट में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को झटका लगा है। 10 लाख रूपए से अधिक कीमत की कारों के दाम बढ गए हैं।
बजट में इस बार सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इससे सभी प्रकार की सेवाएं भी महंगी हो गई है। बजट में एसयूवी पर टैक्स (सेस) 4 प्रतिशत बढा दिया गया है। 10 लाख या उससे अधिक की कीमत की गाडी पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त सरचार्ज लगा दिया गया है। इसके साथ ही छोटी कारें पर टैक्स एक प्रतिशत और डीजल कार पर 2.5 प्रतिशत टैक्स बढा दिया गया है। अर्थात बैट्री को छोडकर सभी तरह की कारें महंगी हो गई हैं।