businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील के खिलाफ 22 जून को करेंगी हडताल करेंगी ब्रिटेन की ट्रेड यूनियनें

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 British unions plan strike on June 22 at Tata Steelलंदन। ब्रिटेन की ट्रेड यूनियनों कम्युनिटी, यूनाइट, जीएमबी तथा यूसीएटीटी ने टाटा स्टील के खिलाफ हडताल की घोषणा की। ब्रिटिश स्टील पेंशन योजना (बीएसपीएस) रद्द करने के कंपनी के प्रस्ताव के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने हडताल की घोषणा की है।

तीन दशकों में ब्रिटेन के इस्पात उद्योग के खिलाफ हडताल की यह सबसे बडी कार्रवाई है। ट्रेड यूनियन कम्युनिटी ने एक बयान में कहा, "स्टील यूनियनों ने मौजूदा पेंशन विवाद को लेकर 22 जून को टाटा स्टील में हडताल पर सहमति जताई है।" टाटा स्टील में काम करने वाले कर्मचारियों से सबसे ज्यादा इसी ट्रेड यूनियन से जुडे हैं। टाटा स्टील के 17,000 कर्मचारियों के बीच चार यूनियनें सक्रिय हैं। नेशनल ट्रेड यूनिसन ज्ञटील को-आर्डिनेटिंग कमेटी की बैठक में आज इस आशय का निर्णय किया गया।

इस बीच, टाटा स्टील ने कहा, "हम मुनासिब और भरोसेमंद पेंशन योजना विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऎसे में (यूनियनों की) की घोषणा से हम निराश हैं।" कंपनी ने बयान में कहा कि कर्मचारियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर वह जल्दी ही नए उपायों की घोषणा करेगी।